To get success in business, worship Lord Ganeshji like this.
Wednesday is the most beloved of Lord Ganesha. Wednesday's Ganesh Puja is very fruitful. In the scriptures, Lord Ganesha ji has been described as Vighnaharta means the one who eliminates all kinds of problems. It is believed that if the devotee recites Ganesh Chalisa, his life will be blessed with happiness, peace and wealth.
If you are worried due to excessive debt or continuous loss in business or a situation of discord due to negativity in the family, then do worship Lord Ganesha on Wednesday. If you are suffering from dermatological diseases then you must fast on Wednesday to get rid of it. On Wednesday, if you fast for Lord Ganesha with devotion, then Mercury will be favourable and with the grace of Ganpati Bappa, all obstacles of life are removed. Happiness, prosperity, peace and auspiciousness resides in the family. Let us know how to worship Lord Ganesha on Wednesday.
Shukla Paksha can start fasting for Lord Ganesha from Wednesday in any month but for more auspicious day of this fasting, fasting should be started from the day when Visakha Nakshatra is there. Make sure to resolve to fast at least 7 Wednesdays. You can do more than this after completing 21 Wednesday fasts.
Worship-Method
- On Wednesday, you have to start fasting, take a resolution of the fasts you want to do by getting up at sunrise in the morning.
- Install Ganoati Yantra at home temple and meditate on Lord Ganesha.
- Worship Ganesh ji with Roli, Akshat, Deepak, Dhoop, Durva etc.
- After this, read the story of fasting and offer laddu or halwa to Ganesh ji.
- Perform aarti by worshiping and apologize for your mistakes.
- Pray to Lord Ganesha to remove all the suffering and keep fruitful fast throughout the day.
- Do not consume salt on Wednesday's fast.
- Worship in the evening and open the fast by taking prasad first.
बिजनेस में सफलता प्राप्ति के लिए ऐसे करें भगवान गणेशजी की पूजा
अग्रपूज्य भगवान गणेश को अतिप्रिय है बुधवार का दिन. शीघ्र फलदायी होती है बुधवार की गणेश पूजा. शास्त्रों में भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता अर्थात सभी तरह की परेशानियों को खत्म करने वाला बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि यदि श्रद्धालु गणेश चालीसा का पाठ करता है तो उसके जीवन में सुख-शांति और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
अगर अत्यधिक कर्ज के चलते आप परेशान हैं या लगातार बिजनेस में घाटा हो रहा है या फिर परिवार में नकारात्मकता के कारण कलह की स्थिति रहती है तो बुधवार को भगवान गणेश की पूजा जरूर करें. वहीं अगर आप त्वचा संबंधी रोगों से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए बुधवार का व्रत जरूर करना चाहिए. बुधवार के दिन यदि विधि-विधान से श्रद्धा पूर्वक भगवान गणेश के लिए व्रत किया जाए तो इससे बुध ग्रह तो अनुकूल होता ही है साथ ही गणपति बप्पा की कृपा से जीवन की सभी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं. परिवार में सुख-समृद्धि, शांति और शुभता का वास होता है. आइए जानते हैं बुधवार को कैसे करें भगवान गणेश की पूजा.
किसी भी माह में शुक्ल पक्ष के बुधवार से भगवान गणेश के लिए व्रत आरंभ कर सकते हैं लेकिन इस व्रत के अधिक शुभफल के लिए जिस दिन विशाखा नक्षत्र हो उस दिन से व्रत आरंभ करना चाहिए. कम से कम 7 बुधवार के व्रत का संकल्प जरूर लें. इससे अधिक आप 21 बुधवार के व्रत पूर्ण करने के बाद उद्यापन कर सकते हैं.
-जिस बुधवार को व्रत आरंभ करना है उस दिन सुबह सूर्योदय के समय उठकर स्नानादि करके जितने व्रत करने हैं उनका संकल्प लें.
- घर के मंदिर में गणओअति यंत्र की स्थापना करें और भगवान गणेश का ध्यान करें.
-रोली, अक्षत, दीपक, धूप, दूर्वा आदि से गणेश जी का पूजा करें.
-इसके बाद व्रत की कथा पढ़ें और गणेश जी को लड्डू या फिर हलवे का भोग लगाएं.
-पूजा करके आरती करें और अपनी गलतियों की क्षमा प्रार्थना करें.
-भगवान गणेश से कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें और द